खंडेलवाल कॉलेज, बरेली की छात्रा संजना को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया सम्मानित

खंडेलवाल कॉलेज, बरेली के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि महाविद्यालय की मेधावी एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय छात्रा संजना सिंह को समाज सेवा की व्यक्तिगत श्रेणी में राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, 12 जनवरी 2026 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदान किया गया।इस गरिमामयी पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी तथा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग के महानिदेशक श्री सुहास एल. वाई. जी की विशेष उपस्थिति रही। समारोह का वातावरण युवाशक्ति, राष्ट्रसेवा और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत रहा।छात्रा संजना द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए सतत, समर्पित एवं प्रेरणादायी कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया, जो न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय की मूल्यनिष्ठ शिक्षा एवं सामाजिक दायित्व की परंपरा को भी दर्शाता है।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री गिरधर गोपाल जी, प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल जी, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार जी, प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह जी एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रा संजना को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शुभाशीष प्रदान किया। महाविद्यालय परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि संजना भविष्य में भी समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।




