बरेली

खंडेलवाल कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण आयोजित

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान तथा जीरो फेटैलिटी समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत आज

              

बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक कौशल से सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान विद्यार्थियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियाँ दी गईं तथा डेमो के माध्यम से यह भी बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर सीपीआर किस प्रकार सही ढंग से दिया जा सकता है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात व्यवहार, सतर्कता एवं जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में बी.एड. की छात्रा दामिनी द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं व्यावहारिक ढंग से सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 कल्पना कटियार, डॉ0शिव स्वरूप , ले0 रचना एवं रितेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन एवं निर्देशन एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा एवं मानव जीवन की रक्षा हेतु सदैव सजग रहने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button