बी0एल0एग्रो0 इंडस्ट्री एवं खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली के मध्य साइन हुआ एम ओ यू


ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के उपरांत अधिकतर युवा आजकल नौकरी की तलाश करते हैं, जबकि सरकार आगामी भविष्य के लिए छात्रों को उद्योग एवं व्यवसाय के लिए अग्रसर करना चाहती है। इसी सपने को साकार करने के लिए खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली ने कुशल एवं कौशल व्यक्तियों की आवश्यकता को समझते हुए बी एल एग्रो इंडस्ट्री के जी एम एच आर श्री अजय भट्ट जी के साथ इस एम ओ यू को साइन किया। इस एम ओ यू के द्वारा इंडस्ट्री की ओर से खण्डेलवाल कॉलेज को गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री रिलेवेंट ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडस्ट्रियल विजिट एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे बिंदुओं पर विशेष सहायता प्राप्त होगी। खण्डेलवाल कॉलेज इस एम ओ यू के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उद्यम व्यवहार, उद्यम कुशलता एवं बी एल एग्रो जैसी इंडस्ट्री के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा, साथ ही खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली के कुशल शिक्षक बी एल एग्रो इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के लिए नई कार्य प्रणाली एवं तकनीकी क्षेत्र में हुई प्रगति से रूबरू कराने हेतु मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करेंगे। दोनों ही उद्यमियों का मानना है कि उद्यमिता एवं कुशल शिक्षण के अनुभव का यह अनोखा मेल भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा। इस एम ओ यू के दौरान बी एल एग्रो इंडस्ट्री की ओर से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री ऐ एन सिंह जी, जैड एस एम श्री जमशेद जी एवं मैनेजर एच आर श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव जी तथा खण्डेलवाल कॉलेज की ओर से प्रवक्ता श्री अजीत वर्मा, मुकुल गुप्ता व संजना आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बी एल एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री घनश्याम खण्डेलवाल जी एवं प्रबंध निदेशक श्री आशीष खण्डेलवाल जी ने सभी को शुभकामनाएँ दीं। जी एम एच आर श्री अजय भट्ट जी ने कहा कि निसंदेह खण्डेलवाल कॉलेज के छात्रों की प्रतिभा हमेशा ही प्रशंसनीय रही है, पर यह एम ओ यू छात्रों को नए इंडस्ट्री ट्रेंड्स के लिए तैयार करेगा। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री ऐ0 एन0 सिंह जी का मानना है कि यह एक अहम कदम है, यदि इंडस्ट्री एवं शिक्षण संस्थान साथ काम करेंगे तो कुशल लोगों की कमी उद्यमिता पर हावी नहीं हो पाएगी। जैड एस एम श्री जमशेद जी ने बताया कि आजकल युवा मार्केटिंग के क्षेत्र में तभी सक्षम हो सकता है जब उसे बाजार का ज्ञान एवं ग्राहकों के मन को समझने की कला आती हो, इस एम ओ यू के माध्यम से यह अनुभव छात्रों के साथ साझा करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे भविष्य में युवा बाजार में और भी कारगर साबित होंगे। मैनेजर एच आर श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया कि वे शीघ्र ही खण्डेलवाल कॉलेज में छात्रों के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन कराएंगे। प्रबंध निदेशक डॉ0 विनय खण्डेलवाल जी का कहना है कि वे अपने छात्रों के लिए सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नौकरी नहीं बल्कि उद्यमिता का रास्ता खोलना चाहते हैं, जिसमें श्री घनश्याम खण्डेलवाल जी जैसे व्यक्तित्व का मार्गदर्शन छात्रों की जिंदगी बदलने जैसा साबित होगा। विशिष्ट शिक्षा सलाहकार डॉ0 स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 2047 का सपना हमारी सरकार का तभी संभव है, जब ऐसे कीर्तिमान स्थापित होते रहेंगे और भविष्य में भी हम ऐसी योजनाओं पर निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस प्रकार यह एम ओ यू शिक्षा और उद्योग के समन्वय का एक सशक्त उदाहरण बनकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो




