Uncategorized

खण्डेलवाल कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने पेरासेलिंग एंडवेंचर एक्टिविटी में किया प्रतिभाग

           

8वीं बालिका वाहिनी बरेली के एनसीसी कैडेट्स ने  पेरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंधों के साथ आयोजित इस रोमांचक गतिविधि में प्रतिभागियों को विशेष सुरक्षा उपकरणों से सुरक्षित रूप से बांधकर स्पीड बोट की सहायता से हवा में उड़ाया गया। पेरासेलिंग के दौरान कैडेट्स ने समुद्र तट एवं आसपास के प्राकृतिक दृश्यों का मनमोहक नज़ारा लिया। यह संपूर्ण गतिविधि प्रशिक्षित विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में संपन्न कराई गई।यह पेरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि कार्यक्रम 25वीं बटालियन एनसीसी, शाहजहांपुर द्वारा आयोजित की गई ,जिसमें 8वीं बालिका वाहिनी की कुल 51 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया । इनमें खंडेलवाल महाविद्यालय, बरेली कॉलेज बरेली, गिन्दो देवी विद्यालय तथा बिशप स्कूल की कैडेट्स शामिल रहीं।यह गतिविधि 8वीं बालिका वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर बिष्ट ,सेना मेडल एवं मेजर  नीलिमा गौर के  निर्देशानुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसे पूर्ण कराने हेतु खण्डेलवाल महाविद्यालय की एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट रचना सिंह 8 वीं बालिका वाहिनी  सुबेदार आदेश तिवारी, नायक सुबेदार शान्तनु पाल , हवलदार राजकुमार, नायक मनोज कुमार एवं जीसीआई नीलम की देखरेख में गतिविधि सफलतापूर्वक संपन्न हुई । कामान्डिग ऑफिसर कर्नल समीर बिष्ट सेना मेडल ने कैडेट्स के उत्साह और साहस की प्रशंसा की साथ ही खण्डेलवाल महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ आर.के . सिंह ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन कर आशीष प्रदान किया।एनसीसी कैडेट्स ने इस अनुभव को “अत्यंत रोमांचक, साहस से भरपूर और जीवनभर यादगार” बताया। इस प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं साहस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Related Articles

Back to top button