पीजीआई प्रीमियर लीग: द बिग बैश 2024 में पीजीआई वॉरियर्स की जीत
KCMT CAMPUS -2, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टिट्यूट, फ़रीदपुर मार्ग , बरेली में पीजीआई प्रीमियर लीग का बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट, द बिग बैश 2024, शानदार रोमांच और जोश के साथ संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में पीजीआई वॉरियर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में मोहम्मद अरिश को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पूरे टूर्नामेंट में अपनी लगातार अच्छी बल्लेबाजी के लिए सचिन कन्नौजिया को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

वहीं, मैच में अपने अद्भुत गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए साक्षम राज को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का सम्मान दिया गया।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा सभी को खेल भावना का महत्व समझाया। इस जीत के साथ ही पीजीआई वॉरियर्स ने अपनी मजबूती और उत्कृष्टता का परिचय देते हुए सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया।




