बरेली
खंडेलवाल महाविद्यालय में एन0सी0सी0 कैडेट्स का रैंक वितरण समारोह संपन्न

खंडेलवाल महाविद्यालय में एन.सी.सी. कैडेट्स के लिए रैंक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 8वीं बालिका वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर बिष्ट, सेना मेडल, को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने कर्नल समीर बिष्ट का स्वागत किया तथा एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर बिष्ट,सेना मेडल ने एनसीसी कैडेट्स को रैंक के महत्व के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चाहे रैंक एनसीसी की हो या किसी भी सेवा क्षेत्र की, वह व्यक्ति के कार्य, समर्पण, अनुशासन एवं ईमानदारी को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने कैडेट्स को यह भी प्रेरित किया कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ करें तथा माता-पिता को अपना आदर्श मानें।इसके पश्चात कर्नल समीर बिष्ट द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई। वरिष्ठ रैंक में पलक सक्सेना को अंडर ऑफिसर एवं सृष्टि शर्मा को सार्जेंट की रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सरोज, पायल साहू एवं प्राची को कॉरपोरल रैंक प्रदान की गई। वहीं विशाखा प्रजापति, ब्यूटी, ममता गंगवार, सृष्टि यादव एवं काजल को लांस कॉरपोरल रैंक प्रदान की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि सभी कैडेट्स को अपनी-अपनी रैंक के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट रचना सिंह, जीसीआई मोनिका शर्मा, डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ0 सविता सक्सेना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन ले0 रचना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एस.एस.एस. वॉलंटियर मुस्कान यादव द्वारा किया गया।



