खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में नववर्ष आगमन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में नववर्ष के आगमन के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह, चीफ़ प्रॉक्टर डॉ. प्रबोध गौड़ तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष नई संभावनाओं, नवाचार और उपलब्धियों का संदेश लेकर आया है। महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने गत वर्ष में महाविद्यालय द्वारा अर्जित शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं संस्थागत प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी को निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।वहीं प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि अनुशासन, समर्पण एवं सामूहिक प्रयासों से ही संस्थान नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकता है तथा शिक्षक-विद्यार्थी समन्वय महाविद्यालय की प्रगति की आधारशिला है।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री मुकुल गुप्ता द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली एवं सुसंगठित प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रवक्ताओं ने नववर्ष में महाविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने हेतु पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया।



